कभी देखा है बारिश का ऐसा रौद्र रूप! अंग्रेजों के जमाने का 80 साल पुराना पुला टूटा; हाईवे बंद VIDEO
उत्तराखंड में मॉनसूनी बरसात का कहर जारी है। भारी बारिश से नाले के उफान पर आने के बाद रानीखेत हाईवे पर अंग्रेजों के जमाने का 80 साल पुराना पुल टूटा गया। पुल के टूटने के बाद हाईवे पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है।
भारी बारिश की वजह से पनियालीसोत नाले के उफनाने से मोहान के पास रानीखेत स्टेट हाईवे पर बना पुल टूट गया। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान पुल से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। हादसे के बाद रामनगर से रानीखेत जाने वाले ट्रैफिक को चिमटा-भौनखाल-हरड़ा से निकाला गया।दावा किया जा रहा है कि पुल 80 साल पहले अंग्रेजों के समय में बना था। लोनिवि अधिकारियों के मुताबिक पुल अपनी उम्र पूरी कर चुका था। यहां नया पुल बनाने की प्रक्रिया चल रही थी। पुल पर दरार देख रानीखेत की ओर आने-जाने यातायात रोक दिया गया।
अल्मोड़ा के सल्ट से करीब 50 किलोमीटर और रामनगर से 22 किलोमीटर दूर हाईवे पर शनिवार शाम करीब 4.30 बजे पुल में दरारें आ गईं और ये नीचे की ओर झुक गया। यात्रियों ने पुल पर पड़ी दरारों को देखा तो हड़कंप मच गया।आवाज देकर दोनों ओर से आवाजाही कर रहे वाहनों को रुकवा दिया गया। करीब 5 बजे पिलर गिरने से पुल पूरी तरह गिर गया। सूचना के बाद भतरौंजखान थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक रोका।
अब इस रूट से जाना होगा
एहतियातन प्रशासन ने यातायात को मोहान से चिमटाखाल होते हुए हरड़ा, भौनखाल, घट्टी से भतरौजखान, भिकियासैंण, रानीखेत डायवर्ट किया है। इसी मार्ग से यातायात गैरसैंण, कर्णप्रयाग, बदरीनाथ के लिए यातायात संचालित किया जाएगा। रामनगर से जाने वाले यात्रियों को मोहान में तिराहे से चिमटा-भौनखाल हरड़ा होकर निकलना होगा।अल्मोड़ा जिले के मोहान में शाम 5 बजे रानीखेत रोड पर पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। रामनगर से रानीखेत जाने वाले ट्रैफिक को चिमटा, भौनखाल, हरड़ा होकर निकाला जा रहा है। आपदा संबंधी सूचनाओं और राहत कार्यों को लेकर हमारी टीम अल्मोड़ा जिला से संपर्क में है।