उत्तराखंड
Uttarakhand के 14 लाख राशन कार्डधारकों को अब मिलेगा आयोडाइज्ड नमक, किमत बस आठ रुपये किलो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में नमक पोषण योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत अंत्योदय और प्राथमिक परिवार योजना के करीब 14 लाख राशन कार्डधारकों को प्रतिमाह आयोडाइज्ड नमक उपलब्ध कराया जाएगा। आयोडाइज्ड नमक आठ रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा।
शनिवार को मुख्यमंत्री धामी ने नींबूवाला में हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के हर गरीब और समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का जीवन बेहतर और सार्थक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।