मंगलौर उप चुनाव में काजी निजामुद्दीन की भारी जीत होने से भाजपा बौखला गई
मन मोहन शर्मा उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड मंगलौर प्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी की मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन जी की भारी जीत को देखते हुए आज भाजपा बौखला गई है और गुंडागर्दी पर उतर आई है कांग्रेस प्रत्याशी के सहयोगियों को बेवजह परेशान करने का कार्य शासन प्रशासन और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा करना शुरू कर दिया है जो आज निराशा जनक और संविधान को न मानकर चुनाव आयोग की धज्जीयो को उड़ाने का कार्य कर रहे हैं कांग्रेस चुनाव आयोग से मांग करती है कि नियम कानून सबके लिए एक जैसे होने चाहिए भाजपा धन बल और सट्टा का डर दिखाकर चुनाव को जीतना चाहती हैभाजपा आज इस फिराक में है कि.
हम किसी भी रूप में उपचुनाव को जीत ले लेकिन कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता माननीय राहुल गांधी जी सांसद की तरह डाटा हुआ है और प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस का कार्यकर्ता भाजपा को नाकाम करने के लिए गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर शांतिप्रिया कार्यकर चुनाव में अपना सहयोग दे रहा है मनमोहन शर्मा मंगलौर प्रभारी ने कहा कि में प्रत्येक कार्यकर्ता से अपील करता हूं की सुबह से मतदान के दिवस तक आराम को त्याग कर हम सब लोग कांग्रेस को भारी मतों से जीत दिलाने का काम करेंगे और भूत स्तर पर कांग्रेस का नेता और कार्यकर्ता हर तरह से चुनाव में आने वाली चुनौती को का सामना करने के लिए तैयार है और अपील जारी करते हुए.
उन्होंने कहा कि मंगलौर उपचुनाव में यदि किसी को पोलिंग और मतदान दिवस से लेकर मतगणना दिवस तक किसी को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो वह कांग्रेस नेता और मंगलोर प्रभारी से तुरन्त संपर्क करें उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे मंगलौर प्रभारी मनमोहन शर्मा जी उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड