उत्तराखंड
Tehri Dam से 36 दिन बाद बिजली का उत्पादन फिर शुरू, छोड़ा गया डेढ़ सौ क्यूमेक्स पानी
टिहरी हाइड्रो डेवलमेंट कारपोरेशन (टीएचडीसी) ने 36 दिन बाद टिहरी बांध से बिजली का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है।शनिवार को टिहरी बांध से डेढ़ सौ क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। टिहरी बांध के पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) के अंतिम चरण के काम के कारण दो जून से बिजली का उत्पादन ठप था। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन (टीएचडीसी) प्रबंधन ने इसके लिए क्लोजर लिया था। इससे बिजली उत्पादन भी पूरी तरह बंद हो गया था। पांच जुलाई को यह क्लोजर हटाया गया था।