Tehri Dam से 36 दिन बाद बिजली का उत्पादन फिर शुरू, छोड़ा गया डेढ़ सौ क्यूमेक्स पानी

टिहरी हाइड्रो डेवलमेंट कारपोरेशन (टीएचडीसी) ने 36 दिन बाद टिहरी बांध से बिजली का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है।शनिवार को टिहरी बांध से डेढ़ सौ क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। टिहरी बांध के पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) के अंतिम चरण के काम के कारण दो जून से बिजली का उत्पादन ठप था। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन (टीएचडीसी) प्रबंधन ने इसके लिए क्लोजर लिया था। इससे बिजली उत्पादन भी पूरी तरह बंद हो गया था। पांच जुलाई को यह क्लोजर हटाया गया था।

टीएचडीसी ने शनिवार रात से पंप स्टोरेज प्लांट की टनल में पानी छोड़कर ट्रायल शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त से पीएसपी की एक यूनिट से बिजली बनाना भी शुरू कर दिया जाएगा। 1000 मेगावाट क्षमता वाले पीएसपी की तीन यूनिट अभी लग चुकी हैं और एक यूनिट लगनी बाकी है।बता दें कि पीएसपी से एक हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है। वर्तमान में टिहरी बांध से एक हजार और कोटेश्वर बांध से चार सौ मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। पीएसपी के बन जाने से टिहरी बांध से 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *