राजनीति
महाराष्ट्र में कांग्रेस का कॉन्फिडेंस हाई! इस योजना से शिंदे सरकार को मात देने की हो रही तैयारी
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करके कांग्रेस की नजरें अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को जीतने पर टिकी हैं। चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने अभी से सत्तारूढ गठबंधन ‘महायुति’ की काट करने के लिए योजनाएं तैयार कर रही है। दरअसल, कांग्रेस महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार की ‘लाडली बहना’ योजना की काट करने के लिए महिलाओं को लुभाने का प्लान कर चुकी है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में आईएनडीआईए गठबंधन ने महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन को बुरी तरह से पराजित किया है। अपनी हार को जीत में बदलने के लिए सत्तारूढ गठबंधन ने महिलाओं को नकद भुगतान करने पर भरोसा जताया है।