उत्तराखंड में 17 फरवरी से बजट सत्र शुरू हो सकता है। आगामी बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार हम भराड़ीसैंण और देहरादून दोनों सदन को डिजिटाइजेशन कर रहे हैं। जिसमें देहरादून का ई डिजिटाइजेशन पूरा हो गया है और भराड़ीसैंण में काम पूरा नहीं हो पाया है वहां अभी कार्य गतिमान है। उन्होंने यह भी कहा कि पेपरलेस सत्र कराने के लिए देहरादून विधानसभा तैयार है। और वह इस बार सरकार से निवेदन करेंगी कि होने वाला सत्र देहरादून में किया जाए। वहीं दो तीन महीने में हम भराड़ीसैंण में काम पूरा कर लेंगे उसके बाद अगला सत्र वहां हो सकता है।
इसी के साथ ही विधानसभा अध्यक्षा ने पेपरलेस बजट के लिए विधायकों को पत्र भी भेजे गए कि वह ट्रैनिंग के लिए विधानसभा पहुंचे। विधानसभा अध्यक्षा ने यह भी कहा कि इस बार बजट सत्र में कम से कम पेपर उपयोग करने की कोशिश की जाएगी।