उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री से मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

भेंट के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति की प्रतीक यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त “रम्माण” लोकनाट्य पर आधारित एक पुस्तक गृह मंत्री को भेंट की। उन्होंने इस सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के कार्यों की जानकारी दी तथा राज्य की विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत से उन्हें अवगत कराया।

 

इसके अलावा कोटद्वार के समग्र विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और लोक परंपराओं के संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। गृह मंत्री श्री अमित शाह ने इन विषयों पर मार्गदर्शन देते हुए आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने गृह मंत्री के स्नेह, प्रेरक मार्गदर्शन और अमूल्य समय के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मार्गदर्शन उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने में प्रेरणास्रोत बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *