Baaghi 4 — Day 2 Worldwide Box Office: ₹28.5 करोड़ पार, ‘Emergency’ का लाइफटाइम रिकॉर्ड टूटा
मुंबई, 7 सितंबर, 2025: टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन थ्रिलर Baaghi 4 ने अपनी दूसरी दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में ₹28.5 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पार कर लिया, जिससे यह फिल्म ’Emergency’ की कुल लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ते हुए सामने आई ।

विवरण:
• पहला दिन (Day 1): फिल्म ने दुनिया भर में ₹17.15 करोड़ की कमाई दर्ज की ।
• दूसरा दिन (Day 2): भारत में ₹9 करोड़ की कमाई हुई, जिससे कुल नेट घरेलू कलेक्शन ₹21.25 करोड़ पहुंच गया और ग्रॉस इंडिया कलेक्शन ₹25.25 करोड़ हुआ ।
• विदेशों से कमाई: Day 2 में लगभग ₹3.25 करोड़ का अतिरिक्त कलेक्शन दर्ज हुआ ।
ये आंकड़े साबित करते हैं कि Baaghi 4 ने दो दिनों में वहीं तक पहुंच बनाया जहां पहले हिस्से ने महीनों में पहुंचा था—यह आंकड़ा दर्शाता है कि फिल्म की शुरुआती ग्रॉस प्रदर्शन ने उसे बड़े पैमाने पर सफलता दिलाई है।
Why It Matters:
• Baaghi 4 ने Emergency को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर नया मुकाम स्थापित किया।
• पहले दिन की किताबों में साधारण शुरुआत के बावजूद, दूसरे दिन ग्लोबल कलेक्शन में मजबूती बनी रही।
• घरेलू और इंटरनेशनल दोनों हॉल में दर्शकों का रूझान बना रहना फिल्म की पॉपुलैरिटी को दर्शाता है।