उत्तरकाशी आपदा: राहत कार्यों की कमान संभाले CM धामी, मूलभूत सेवाओं की बहाली के निर्देश

उत्तरकाशी आपदा: दूसरे दिन भी राहत कार्यों की कमान संभाले रहे सीएम धामी, दिए युद्धस्तर पर सुविधाएं बहाल करने के निर्देश

हर्षिल-धराली में फंसे लोगों की सुरक्षित निकासी, राहत सामग्री और मूलभूत सेवाओं की तेजी से व्यवस्था के आदेश

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को लगातार दूसरे दिन उत्तरकाशी में डटे रहे और आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी करते रहे।

 

देर रात उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुँचकर राहत कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की।

 

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और हर्षिल-धराली में बादल फटने से उत्पन्न आपदा की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने राहत कार्यों को तेज करने, प्रभावितों तक तत्काल मदद पहुंचाने और फंसे हुए लोगों की सुरक्षित निकासी के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत, जल, संचार और कनेक्टिविटी जैसी मूलभूत सुविधाएं युद्धस्तर पर बहाल की जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि धराली और हर्षिल क्षेत्र में VSAT और जेनसेट शीघ्र पहुंचाकर संचार सेवाएं सुचारू की जाएं।

 

मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, आईटीबीपी और अन्य एजेंसियों की तैनाती की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग एक-दूसरे के साथ बेहतर समन्वय बनाएं ताकि राहत कार्यों में कोई देरी न हो।

उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए सुदृढ़ पूर्वानुमान प्रणाली और संचार नेटवर्क को और बेहतर बनाने पर बल दिया।

 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हर्षिल और धराली से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जो लोग मातली या देहरादून लाए जा रहे हैं, उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की जाए।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वयं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सड़क संपर्क को बहाल करने पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए रोड कनेक्टिविटी सबसे पहले ठीक की जाए।

 

उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को राहत से वंचित न रखा जाए और जरूरतमंदों तक राशन, पानी, चिकित्सा और आश्रय की सुविधा तत्काल पहुंचे।

 

📌 मुख्य बिंदु:

 

हर्षिल-धराली आपदा पर सीएम धामी की लगातार दूसरी दिन मोर्चे पर मौजूदगी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उच्च स्तरीय समीक्षा

प्रभावितों की सुरक्षित निकासी व राहत सामग्री पर फोकस

संचार नेटवर्क के लिए VSAT व जनरेटर तत्काल पहुंचाने के निर्देश

रोड कनेक्टिविटी, विद्युत, जल और स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने का आदेश

पीएम और गृह मंत्री से मिल रहा केंद्र सरकार का सहयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *