उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: दो चरणों में होंगे चुनाव, 18 जुलाई को होगी मतगणना

गांव-गांव में तेज हुई सियासी सरगर्मियां, 1.33 लाख से अधिक पदों के लिए डाले जाएंगे वोट

 

देहरादून। उत्तराखंड में पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने शनिवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। इस बार प्रदेश में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 1,33,431 प्रतिनिधि चुने जाएंगे।

 

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 23 जून को जिला निर्वाचन अधिकारी अधिसूचना जारी करेंगे। 25 जून से 28 जून तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी, जबकि 29 जून से 1 जुलाई के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जुलाई नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है।

 

मतदान और मतगणना की तारीखें:

 

पहला चरण

चिन्ह आवंटन: 3 जुलाई

मतदान: 10 जुलाई

 

दूसरा चरण

चिन्ह आवंटन: 8 जुलाई

मतदान: 15 जुलाई

 

दोनों चरणों की मतगणना 18 जुलाई को की जाएगी।

 

चुनावी आंकड़े:

 

ग्राम प्रधान: 74,499 पद

ग्राम पंचायत सदस्य: 55,600 पद

क्षेत्र पंचायत सदस्य: 2,974 पद

जिला पंचायत सदस्य: 358 पद

 

आचार संहिता लागू, प्रशासन अलर्ट

 

चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। निगरानी तंत्र को भी सक्रिय किया गया है ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

 

गांव-गांव में गरमाई चुनावी फिजा

 

चुनावी बिगुल बजते ही गांव-गांव में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। संभावित उम्मीदवार रणनीति बनाने में जुट गए हैं और पंचायत स्तर की सत्ता हासिल करने के लिए स्थानीय समीकरणों को साधने की कोशिशें तेज हो गई हैं। आयोग ने सभी उम्मीदवारों से समयसीमा का पालन करने और नियमों के तहत कार्य करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *