📍अब बारिश में रास्ता नहीं रुकेगा!
मानसून का मौसम… यानी पहाड़ों में बादल, बारिश और रास्तों की अनिश्चितता!
कब कौन-सी सड़क बंद हो जाए, किस मोड़ पर लैंडस्लाइड हो जाए – कोई नहीं जानता।
लेकिन अब ये अनजाना सफर बीते दिनों की बात हो जाएगी…
👉 अब आप घर से निकलने से पहले ही जान पाएंगे –
“कौन-सी सड़क खुली है और कहां रास्ता बंद है?”
लोक निर्माण विभाग यानी PWD ने इस बार मानसून से पहले बड़ी तैयारी की है।
राज्य की सड़कों की रियल टाइम मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है –
वो भी ऑनलाइन!
📲 बस PWD की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए,
‘रोड क्लोजर रिपोर्ट’ सेक्शन चेक कीजिए,
और अपने रूट की लाइव स्थिति जानिए!
🎙️राजेश कुमार शर्मा, इंजीनियर इन चीफ, PWD के मुताबिक –
“चारधाम यात्रा से लेकर गांव की सड़क तक, सभी पर नजर है। कहां लैंडस्लाइड हुआ, कितनी देर में रास्ता खुलेगा – सब जानकारी अब रियल टाइम में ऑनलाइन अपडेट होगी।”
📍इतना ही नहीं…
➡️ 23 सीनियर इंजीनियर को नोडल अफसर बनाया गया है
➡️ पूरे प्रदेश की 1000 प्रमुख सड़कों पर तैनात है PWD की टीमें
➡️ क्रोनिक लैंडस्लाइड ज़ोन पर फोकस बढ़ाया गया है
➡️ 25 वैली ब्रिज एडवांस में तैयार किए जा चुके हैं
➡️ 482 हेलिपैड भी अलर्ट मोड पर हैं – इमरजेंसी के लिए पूरी तरह तैयार!
🎙️PWD सचिव पंकज कुमार पांडे के अनुसार –
“इस बार मानसून से लड़ाई सिर्फ JCB की नहीं, टेक्नोलॉजी की भी है।
हमारा मकसद है – कम से कम रिस्पॉन्स टाइम और ज़ीरो फंसे हुए यात्री।”
⸻
📌 तो मानसून में भी सफर अब स्मार्ट बनाइए,
PWD के साथ अपडेट रहिए – और सुरक्षित पहुंचिए!