देश

‘इंसाफ नहीं मिला तो…’ DMK सरकार पर भड़कीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती, CBI जांच की मांग

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती दिवंगत तमिलनाडु के बीएसपी अध्यक्ष के.आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचीं। बसपा प्रमुख के साथ पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने भी आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि दी।पूर्व सीएम मायावती ने आर्मस्ट्रांग की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा, “मैं राज्य सरकार और यहां के मुख्यमंत्री (एमके स्टालिन) से यह कहना चाहूंगी कि उन्हें राज्य में कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और कमजोर वर्ग की सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।”

मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए- मायावती

उन्होंने कहा कि अगर सरकार गंभीर होती तो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाता लेकिन अभी तक मुख्य अपराधियों को नहीं पकड़ा गया है इसलिए हम राज्य सरकार से यह चाहेंगे कि इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए। अगर राज्य सरकार यह मामला सीबीआई को नहीं सौपती है तो समझो इस घटना में कहीं न कहीं सरकार का भी हाथ है।

6 लोगों ने आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी थी

बता दें कि तमिलनाडु में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई थी। यह घटना चेन्नई के पेरांबूर में आर्मस्ट्रांग के घर के पास हुई, जिसमें 6 लोगों की अज्ञात भीड़ ने उनकी हत्या कर दी।

तमिलनाडु में दलित वर्ग के लोग डरे हुए हैं- मायावती

मायावती ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से कहा कि यह सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष की हत्या का मामला नहीं है, पूरे तमिलनाडु में दलित और पिछड़े वर्ग के लोग इस घटना से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दलित समाज सोच रहा है कि जब यह घटना प्रदेश अध्यक्ष के साथ हो सकती है तो हमारे साथ ही हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button