जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को देहरादून के सुद्धोवाला स्थित bfit group of institutes के बच्चों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च बीएफआईटी कैंपस से सुद्धोवाला चौक तक निकाला गया।

जिसमें कॉलेज के बच्चों ने फैकल्टी मेंबर्स के साथ हाथ में कैंडल जलाकर शांति और अमन का संदेश देते हुए कहा कि हम इस कैंडल मार्च के द्वारा अपनी श्रद्धांजलि उन लोगों को अर्पित करते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है साथ ही बच्चों ने कहा कि आज हम ये भी संदेश दे रहे हैं कि इस धरती पर शांति अमन और भाईचारे के साथ हम सबको मिलकर रहना चाहिए। ताकि हम उन्नति कर सके और हमारा ये प्यार देश उन्नति कर सकें। कैंडल मार्च में bfit group of institutes के पत्रकारिता विभाग,it vibhag, paramedical विभाग, नर्सिंग विभाग, लॉ विभाग, इंजीनियर विभाग, मैनेजमेंट विभाग, के छात्रों के साथ साथ फैकल्टी मेंबर्स भी मौजूद रहे, ।