मंगलौर व बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस की जीत
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे।
मतगणना के लिए दोनों विधानसभाओं में 14-14 टेबल लगाई गई है। किसी को भी मतगणना परिसर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। आपको बता दें कि 10 जुलाई को प्रदेश की मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट में मतदान हुआ था। बद्रीनाथ में 51.43 जबकि मंगलौर विधानसभा सीट पर 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ था। उपचुनाव से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज रीफ्रेश करते रहें।
बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 15 राउंड के वोटों के गिनती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कांग्रेस यहां पर भी जीत दर्ज करती दिख रही है। कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला 5095 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। ईवीएम के वोटों की गिनती में लखपत सिंह बुटोला को 27,696 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी 22,601 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। निर्दलीय नवल किशोर खली को 1786 वोट मिले। वहीं, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी 485 वोट हासिल करने में कामयाब रहे। नोटा के पाले में 813 वोट आए। पोस्टल बैलेट को जोड़ने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।