रफ्तार में थी ट्रेन, एक झटके में अचानक अलग हुईं बोगियां, फिर जो हुआ…
इन दिनों ट्रेन की दुर्घटना की खबर सुनते ही दिल कांप उठता है। बीते महीने पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे ने सभी का दिल दहला दिया। कुछ ऐसा ही हादसा नासिक और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के साथ हो सकता था, मगर गनीमत थी कि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। दरअसल नासिक और मुंबई के बीच परिचालित होने वाली पंचवटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे शनिवार सुबह ठाणे के कसारा में अलग हो गए, हालांकि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।
ट्रेन के डिब्बे अलग होनी की बात रेलवे के एक अधिकारी ने बताई है। उन्होंने बताया कि डिब्बे को आपस में पुनः जोड़े जाने में 40 मिनट लगे, जिसके बाद रेलगाड़ी गंतव्य की ओर रवाना हुई। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि पंचवटी एक्सप्रेस नासिक जिले के मनमाड जंक्शन से मुंबई के लिए रवाना हुई थी लेकिन मुंबई से लगभग 128 किलोमीटर दूर कसारा रेलवे स्टेशन पर इसके डिब्बे अलग हो गए।
उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन सुबह करीब 8.40 बजे कसारा स्टेशन से निकल रही थी। उन्होंने कहा, “ट्रेन के कोच नंबर चार और पांच एक दूसरे से अलग हो गए थे। हम जांच करेंगे कि ये डिब्बे क्यों अलग हुए।” एक अन्य रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों के अलग होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन यह विशेष घटना ट्रेन की गति बढ़ाते समय अचानक झटका लगने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि पटरी बदलने वाले स्थान में खराबी के कारण कल्याण जंक्शन पहुंचने पर ट्रेन को फिर से 10 मिनट से अधिक की देरी का सामना करना पड़ा। पंचवटी एक्सप्रेस मुंबई और मनमाड जंक्शन के बीच लोकप्रिय दैनिक ट्रेनों में से एक है।