Dehradun: नगर निगम के बकायदारों को नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर पढ़े पूरी खबर..

अब बकायदारों को नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

 

नगर निगम के बकायदारों को वॉट्सएप के जरिए भेजा जाएगा नोटिस

 

नगर निगम की ओर से की गई है नई पहल

 

 

नगर निगम की विभिन्न सेवाएं डिजिटलाइज करने के प्रयास किए जा रहे हैं : नगर आयुक्त

 

प्रॉपर्टी टैक्सेशन के बकायदारों को whatsapp पर pdf के माध्यम से बिल भेजे जा रहे हैं : नगर आयुक्त

 

बकायदारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे बिल

 

प्रॉपर्टी टैक्स के बकायदारों सुविधा दी जा सके इसके लिए ये कदम उठाया जा रहा है

 

प्रथम चरण में केवल एक क्लिक में 921 बकायदारों को ये msg चला जाएगा

 

30 हजार से अधिक देनदारी वाले बकायदारों को जाएगा मैसेज

 

Meta वेरिफाइड नंबर से भेजा जाएगा नोटिस

 

धोखाधड़ी से बचने के लिए जनता पे करने से पहले ब्लू टिक अवश्य करें चेक : नगर आयुक्त

 

 

460 बकायदार जिनका एक लाख रुपए से ऊपर लेनदारी है उनको भेजे जा रहे नोटिस

 

इन बकायदारों में सरकारी विभाग के कई बकायदार शामिल हैं

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *