प्रदेश में 25जनवरी को निकाय चुनाव संपन्न हो गए थे। लेकिन अभी तक नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण नहीं हो पाया है। हालांकि अब इसको लेकर संशय के बदल छठ चुके हैं।
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देकर बताया कि समस्त निकायों में 07 फरवरी तक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि समस्त नगर निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों में निकाय चुनाव में विजयश्री पाने वाले मेयर, पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित निगम के पार्षद, सभासदों की शपथ 07 फरवरी तक दिलाई जाएगी।