CM धामी ने उत्तरकाशी आपदा राहत के लिए एक माह का वेतन किया दान
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा संवेदनशील कदम उठाया है। उन्होंने आपदा राहत कार्यों के लिए अपने एक माह का वेतन दान करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री का यह निर्णय उन सभी के लिए प्रेरणा है जो राज्य के आपदा प्रभावित लोगों की सहायता करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, “राज्य सरकार इस आपदा की घड़ी में हर पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ी है। हम युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं, और मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपनी क्षमता अनुसार इसमें योगदान दें।” उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है।
मुख्यमंत्री कर रहे हैं रेस्क्यू कार्यों की मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने प्रशासन और बचाव एजेंसियों को निर्देश दिया है कि हर जरूरतमंद तक सहायता समय पर पहुंचे। वे लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और तेजी से बिजली, पानी, संचार और सड़कों की बहाली के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य में राहत कार्यों को मिल रहा है व्यापक समर्थन
सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहत अभियानों में NDRF, SDRF, सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन मिलकर कार्य कर रहे हैं। इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री का वेतन दान करने का कदम निश्चित तौर पर अन्य लोगों को भी आगे आने की प्रेरणा देगा।