Uttarakhand- सैंजी आपदा: CM धामी का दौरा, राहत और पुनर्वास में तेजी के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने सैंजी में आपदा प्रभावितों से की मुलाकात, राहत व पुनर्वास कार्यों में तेजी के निर्देश

 

थलीसैंण व बांकुड़ा का किया हवाई सर्वे, नौठा में बांटे राहत चेक

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को जनपद पौड़ी के आपदाग्रस्त क्षेत्र सैंजी का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने मौके पर पहुंचकर प्रभावितों से हालचाल जाना और आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर परिस्थिति में पीड़ितों के साथ खड़ी है और किसी को भी राहत से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

निरीक्षण से पहले मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से थलीसैंण तहसील के बांकुड़ा सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। इसके बाद नौठा गांव में उन्होंने बुराँसी के प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत की और पांच आपदा प्रभावितों को राहत राशि के चेक वितरित किए।

 

मुख्यमंत्री ने सैंजी गांव में क्षतिग्रस्त रास्ते से गुजरते हुए आपदा प्रभावित परिवारों के घर जाकर मुलाकात की और मौके पर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं बताईं, जिस पर उन्होंने त्वरित राहत व पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “आपदा की इस घड़ी में कोई खुद को अकेला न समझे, पूरा उत्तराखंड राज्य आपके साथ है।” उन्होंने जिलाधिकारी को प्रभावितों के पुनर्वास एवं विस्थापन की कार्यवाही शीघ्रता से पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही वाडिया इंस्टीट्यूट के माध्यम से भू-सर्वेक्षण कराने के भी निर्देश दिए गए।

 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राहत केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय, दवाइयों और राशन की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि गांवों में मोबाइल मेडिकल यूनिट्स तैनात की जाएं, ताकि बीमार, वृद्ध, गर्भवती महिलाएं और बच्चे समय पर उपचार प्राप्त कर सकें।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि पुनर्वास के लिए एक समर्पित समिति बनाई जानी चाहिए और जिन लोगों के घर-दुकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके लिए प्राथमिकता से सहायता की जानी चाहिए।

 

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर ली गई है तथा राहत सामग्री और धनराशि का वितरण जारी है। प्रशासन की टीमें हर गांव तक पहुंच रही हैं ताकि कोई भी प्रभावित परिवार राहत से वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *