Budget 2025 : बजट से आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आज एक फरवरी 2025 दिन शनिवार को बजट पेश किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा सदन में बजट पेश किया यह उनका लगातार 8वां बजट है और मोदी 3.0 का पहला बजट है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में रिकॉर्ड आठवां लगातार बजट पेश किया। इस दौरान जैसे ही उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब आयकर नहीं दिए जाने की घोषणा की तो उत्तराखंड में भी नौकरीपेशा लोगों के चेहरे खिल उठे।

वहीं बजट को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा, मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और सशक्त नेतृत्व में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय बजट 2025-26 के अंतर्गत 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कहा कि निश्चित रूप से इस कल्याणकारी निर्णय से मध्यम वर्ग सहित देश के आम आदमी को लाभ मिलेगा। इस निर्णय से न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद- प्रधानमंत्री जी को बधाई।

सीएम ने कहा कि निश्चित तौर पर यह बजट देश के सभी वर्गों किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधानों से युक्त है। इसके माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी स्वर्णिम पंख लगेंगे और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलने से रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।

इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सुधार और किसानों की आय बढ़ाने व उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *